परीक्षित निर्भय, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 25 Aug 2021 07:43 AM IST
कोविशील्ड और कोवाक्सिन वैक्सीन
– फोटो : For Reference Only
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ओडिशा स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) के चिकित्सीय अध्ययनों में पुष्टि हुई है कि डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन लेने वालों को भी संक्रमित कर सकता है लेकिन मौत की आशंका बेहद कम है। अस्पताल में भर्ती होने की संभावना भी कम होती है। आईएलएस का अध्ययन मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में प्रकाशित हुआ है।
अध्ययन में वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुए 36 मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई जिसमें से 29 में डेल्टा वैरिएंट मिला है। जबकि 12 फीसदी मरीजों में कप्पा व डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं जर्नल ऑफ इन्फेक्शन में प्रकाशित आईसीएमआर के अध्ययन में दोनों खुराक लेने के बाद संक्रमित हुए 134 में से 103 संक्रमित हुए हैं लेकिन इनमें 84 में डेल्टा वैरिएंट मिला है। वहीं 26 मरीजों के सैंपल में देरी होने के चलते सीक्वेंसिंग में निष्कर्ष नहीं निकल पाया।
डेल्टा के अलावा भी एंटीबॉडी पर हमला कर रहे वैरिएंट
पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने कहा, दोनों खुराक लेने के बाद डेल्टा वैरिएंट से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं लेकिन सच यह भी है कि संक्रमित होने के बाद घर में ही ठीक हो जा रहे हैं। डेल्टा के अलावा और भी वैरिएंट हैं जो एंटीबॉडी पर हमला कर रहे हैं, उनमें कप्पा व डेल्टा प्लस मुख्य भूमिका में हैं।
दोनों खुराक लेने के बाद कोई मौत नहीं…आईसीएमआर के अनुसार दोनों खुराक लेने के बाद देश में किसी भी मरीज की संक्रमण से मौत होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि टीके की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित होने में मृत्युदर 1.13 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं वैक्सीन न लेने वालों में यह चार फीसदी के आसपास है।
वैक्सीन लेने के बाद लक्षण पर न हों चितिंत
वैज्ञानिकों का कहना है कि टीकाकरण पूरा होने पर संक्रमण के लक्षण दो सप्ताह बाद दिखाई भी दें तो भी चिंता की बात तब तक नहीं है, जब तक तकलीफ नियंत्रण से बाहर न हो। अध्ययन के मुताबिक 88 फीसदी लोगों में टीकाकरण के बाद संक्रमण होने पर लक्षण दिखाई देने लगते हैं लेकिन इनमें से एक फीसदी को भी अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत नहीं पड़ी।