एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 26 Sep 2021 11:14 PM IST
शादी का सीजन धीरे-धीरे करीब आ रहा है और ऐसे में फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि अब बॉलीवुड का कौन सा कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वहीं इन्हीं सबके बीच बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल आलिया भट्ट और हैंडसम हंक रणबीर कपूर जोधपूर में स्पॉट किए गए। अब उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ये चर्चा हो रही है कि दोनों शादी के लिए वेन्यू देखने गए हैं। बता दें कि एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आलिया और रणबीर साथ में नजर आ रहे हैं।
आलिया और रणबीर की शादी को हो रही चर्चा
इस पोस्ट में ये ही कमेंट किया जा रहा है कि दोनों अपना वेडिंग वेन्यू देखने आए है। उनकी तस्वीर पर एक के बाद एक कमेंट आते जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि- अब तो ऑफिशियल ही हो गया है तो वहीं कई लोगों ने उन्हें बधाई तक दे दी है।