टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 31 Jan 2022 04:57 PM IST
सार
HP 11 इंच विंडोज टैबलेट की कीमत 499.99 डॉलर यानी करीब 37,347 रुपये है। इसकी बिक्री फिलहाल केवल अमेरिका में हो रही है। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी है।
HP 11-inch Tablet
– फोटो : HP
ख़बर सुनें
विस्तार
HP ने अमेरिकी बाजार में 11 इंच का अपना नया टैबलेट पेश किया है, हालांकि HP के इस विंडोज टैबलेट की लॉन्चिंग सितंबर 2021 में ही हो गई थी लेकिन अब इसकी बिक्री शुरू हुई है। HP के इस 11 इंच वाले टैबलेट में विंडोज के अलावा रोटेटिंग कैमरा दिया गया है और इसी कैमरे के कारण इसकी सबसे ज्यादा चर्चा है।
HP 11 इंच विंडोज टैबलेट की कीमत 499.99 डॉलर यानी करीब 37,347 रुपये है। इसकी बिक्री फिलहाल केवल अमेरिका में हो रही है। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी है। इस कीमत में कीबोर्ड नहीं मिलेगा। यदि आपको कीबोर्ड चाहिए तो कीबोर्ड के साथ आप इस टैबलेट को 599.99 डॉलर यानी करीब 44,825 रुपये में खरीद सकेंगे।
HP 11-inch Tablet की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो HP के इस टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2160×1440 पिक्सल है। टैबलेट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.6% है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इस टैब में इंटेल का क्वॉडकोर पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz है।
इसमें इंटेल का अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स कार्ड भी मिलेगा। HP के इस टैब में 128 जीबी NVMe स्टोरेज और 4 जीबी LPDDR4x रैम है। इसे विंडोज 11 होम और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ खरीदा जा सकता है।
HP के इस टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिसे आप रोटेट भी कर सकेंगे यानी एक ही कैमरे का इस्तेमाल आप फ्रंट और रियर दोनों के लिए कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं। इसमें टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।