Tech

घरेलू कंपनी Quantum ने लॉन्च किया फुल एचडी रिकॉर्डिंग वाला बेवकैम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 10 Jan 2022 04:32 PM IST

सार

क्वांटम QHM-999RL के साथ बेहतर कॉलिंग के लिए न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। क्वांटम QHM-999RL वर्तमान में फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

ख़बर सुनें

सोनोट्रिक्स के लेबल के तहत ऑडियो उपकरणों की एक प्रीमियम रेंज लॉन्च करने के कुछ ही दिनों बाद घरेलू कंपनी क्वांटम (Quantum) ने अब एक ऑटो-फोकस फुल एचडी वीडियो कॉलिंग वेबकैम QHM-999RL पेश किया है। पेशेवर-स्तरीय वीडियो कॉलिंग के लिए डिजाइन किया गया यह वेबकैम एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है। क्वांटम QHM-999RL, 30 FPS फ्रेम दर पर 1920×1080 फुल HD रिजॉल्यूशन प्रदान करता है।

वेबकैम रिकॉर्डिंग और गेमिंग उद्देश्यों के लिए भी परफेक्ट है। इस कैमरे में ऑटोमेटिक फेस डिटेक्शन भी है। क्वांटम ने इस कैमरे को वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते ट्रेंड ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। क्वांटम QHM-999RL के साथ बेहतर कॉलिंग के लिए न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। क्वांटम QHM-999RL वर्तमान में फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

इसकी लॉन्चिंग पर क्वांटम हाई-टेक के निदेशक अर्नव मुटनेजा ने कहा, ‘घर से काम करने के अलावा वेब कैमरा कई अन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक शानदार गैजेट है जैसे कि ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श, ऑनलाइन क्लास में भाग लेना, सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन आदि। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, भले ही आसपास के क्षेत्र में बहुत रौशनी या बहुत अंधेरा ही क्यों ना हो। यह कैमरा ऑटो व्हाइट बैलेंस और ऑटोफोकस के साथ आता है।’

इससे पहले पिछले साल नवंबर में क्वांटम ने एक साथ तीन ऑडियो प्रोडक्ट की एक प्रीमियम रेंज पेश की है। कंपनी ने दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर पेश किए हैं जिनमें सोनोट्रिक्स 81 और सोनोट्रिक्स 51 शामिल हैं। इन दोनों स्पीकर के अलावा कंपनी ने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स सोनोट्रिक्स एक्स को भी बाजार में उतारा है। सोनोट्रिक्स 81 और SonoTrix 51 को क्रमशः 1,299 रुपये और 799 रुपये की शुरुआती कीमतों पर खरीदा जा सकता है, वहीं SonoTrix X TWS की कीमत 899 रुपये है।

विस्तार

सोनोट्रिक्स के लेबल के तहत ऑडियो उपकरणों की एक प्रीमियम रेंज लॉन्च करने के कुछ ही दिनों बाद घरेलू कंपनी क्वांटम (Quantum) ने अब एक ऑटो-फोकस फुल एचडी वीडियो कॉलिंग वेबकैम QHM-999RL पेश किया है। पेशेवर-स्तरीय वीडियो कॉलिंग के लिए डिजाइन किया गया यह वेबकैम एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है। क्वांटम QHM-999RL, 30 FPS फ्रेम दर पर 1920×1080 फुल HD रिजॉल्यूशन प्रदान करता है।

वेबकैम रिकॉर्डिंग और गेमिंग उद्देश्यों के लिए भी परफेक्ट है। इस कैमरे में ऑटोमेटिक फेस डिटेक्शन भी है। क्वांटम ने इस कैमरे को वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते ट्रेंड ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। क्वांटम QHM-999RL के साथ बेहतर कॉलिंग के लिए न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। क्वांटम QHM-999RL वर्तमान में फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

इसकी लॉन्चिंग पर क्वांटम हाई-टेक के निदेशक अर्नव मुटनेजा ने कहा, ‘घर से काम करने के अलावा वेब कैमरा कई अन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक शानदार गैजेट है जैसे कि ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श, ऑनलाइन क्लास में भाग लेना, सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन आदि। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, भले ही आसपास के क्षेत्र में बहुत रौशनी या बहुत अंधेरा ही क्यों ना हो। यह कैमरा ऑटो व्हाइट बैलेंस और ऑटोफोकस के साथ आता है।’

इससे पहले पिछले साल नवंबर में क्वांटम ने एक साथ तीन ऑडियो प्रोडक्ट की एक प्रीमियम रेंज पेश की है। कंपनी ने दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर पेश किए हैं जिनमें सोनोट्रिक्स 81 और सोनोट्रिक्स 51 शामिल हैं। इन दोनों स्पीकर के अलावा कंपनी ने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स सोनोट्रिक्स एक्स को भी बाजार में उतारा है। सोनोट्रिक्स 81 और SonoTrix 51 को क्रमशः 1,299 रुपये और 799 रुपये की शुरुआती कीमतों पर खरीदा जा सकता है, वहीं SonoTrix X TWS की कीमत 899 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: