बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 21 Apr 2022 03:28 PM IST
सार
अहमदाबाद में हुई इस मुकालात के दौरान बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी में दोनों देशों के बीच के कई मामलों पर चर्चा हुई। बातचीत में एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन , एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में विकास समेत कई मुद्दे अहम रहे।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्वागत करते गौतम अडानी।
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अहमदाबाद में भारतीय उद्योगपित और दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अडानी समूह के मुख्यालय में हुई। बता दें कि किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह पहला गुजरात दौरा है। मुख्यालय में पहुंचने पर चेयरमैन गौतम अडानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जॉनसन का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी के बीच एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन , एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।