न्यूज डेस्क, अमर अजाला, पणजी
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Dec 2021 12:27 AM IST
सार
राज्य में अब तक पांच लोग जिनमे दो रूस के हैं, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसी आशंका है कि उनमें कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण हो सकते हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्य में अब तक पांच लोग जिनमे दो रूस के हैं, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसी आशंका है कि उनमें कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण हो सकते हैं। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।
#COVID19 Update – Goa
This is to inform that all passengers in today’s UK flight have been tested Negative.
— VishwajitRane (@visrane) December 7, 2021