एजेंसी, गांधीनगर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 30 Dec 2021 04:47 AM IST
सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में पचास करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करते हुए उन्होंने प्रशासन को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क रहने को कहा। शाह ने इसके साथ ही 15-18 आयु वर्ग के लोगों से टीका लेने की अपील की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
15-18 आयु वर्ग के लोगों से टीका लेने की अपील
शाह ने इसके साथ ही 15-18 आयु वर्ग के लोगों से टीका लेने की अपील की। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में पचास करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करते हुए उन्होंने प्रशासन को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क रहने को कहा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर सरकार स्थिति का जायजा ले रही है। लेकिन लोगों को जागरूक होना होगा। बिना उनके सहयोग के सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पाएगी। सभी को मिलकर कोरोना को हराना होगा। शाह ने जिनकी दूसरी खुराक बाकी है उन्हें जल्द से जल्द इसे लेने को कहा।