वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 12 Jan 2022 07:39 AM IST
सार
garcetti nominated us ambassador in india : गार्सेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
गार्सेटी ने यह जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए, भारत में राजदूत नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता जताई है। अमेरिकी समयानुसार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे सीनेट की समिति उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव पर मतदान करेगी। गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को दिया था। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे।
लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
Today, the President announced that I am his nominee to serve as U.S. Ambassador to India. I am honored to accept his nomination to serve in this role.
— MayorOfLA (@MayorOfLA) July 9, 2021
2013 से लास एंजलिस के मेयर हैं गार्सेटी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ गार्सेटी के मनोनयन की घोषणा की। गार्सेटी 2013 से लास एंजलिस के मेयर हैं। वह लास एंजलिस मेट्रो की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वे सी 40 संगठन को भी संभालते हैं। इसमें दुनिया के 97 सबसे बड़े शहर शामिल हैं। यह संगठन जलवायु से संबंधित कार्य करता है।