एजेंसी, वेटिकन सिटी।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 02 Apr 2022 02:36 AM IST
सार
स्थानीय नेताओं और अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में पोप ने कहा कि वह जल्द ही कनाडा जाएंगे। क्योंकि स्थानीय नेताओं ने मांग की थी कि पोप कनाडा की धरती पर आकर माफी मांगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्होंने कहा कि कैथोलिक नेताओं के हाथों उन्होंने जो कुछ भी सहा है, उससे वह शर्मिंदा और क्रोधित हैं। स्थानीय नेताओं और अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में पोप ने कहा कि वह जल्द ही कनाडा जाएंगे। हालांकि तारीख का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
दरअसल, स्थानीय नेताओं ने मांग की थी कि पोप कनाडा की धरती पर आकर माफी मांगे। सत्य एवं सुलह आयोग ने 2015 में कहा था कि करीब 1,50,000 बच्चों को घरों से ले जाया गया था। उनमें से अधिकांश का यौन उत्पीड़न किया गया, उन्हें भूखा रखकर उनका शोषण किया गया। आयोग ने इसे संस्कृति पर हमला बताया था। गौरतलब है कि 1831 से 1996 के बीच कैथोलिक चर्च के तहत ये स्कूल चलाए गए थे।