नाना पाटेकर का बोला डायलॉग
हॉट सीट पर बैठे आदित्य से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या वो फिल्में देखते हैं तो उन्होंने कहा कि अभी तो उन्हें फिल्में देखने का बिलकुल भी टाइम नहीं मिलता। लेकिन एक समय ऐसा था जब वो एक ही फिल्म को 10-12 बार देख लेते थे और ऐसा हुआ कि अब तो उन्हें सभी फिल्मों के डायलॉग भी याद हो चुके हैं। हॉटसीट पर बैठे शख्स ने नाना पाटेकर का फेमस डायलॉग भी बोला।
आदित्य ने नाना पाटेकर के मशहूर डायलॉग को कौन बनेगा करोड़पति के अंदाज में ट्विस्ट कर दिया। उनके इस टैलेंट को देखने के बाद सभी काफी खुश हुए लेकिन इसी के साथ वहां पर मौजूद अमिताभ बच्चन के साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से हंसने लगे। इस प्रोमो को मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।
आदित्य ने नाना पाटेकर की आवाज में कहा, ‘एक मुश्किल सवाल, सारी लाइफ लाइन खत्म कर देता है। पहले एसएमएस करो, प्राथमिकी ऑफलाइन ऑडिशन, दूसरा ऑनलाइन ऑडिशन, और फिर यहां हॉट सीट पर आकर बैठ जाओ। कई सवालों का जवाब देने के बाद बड़ी मुश्किल से इंसान इस हॉट सीट पर आता है, लेकिन एक मुश्किल सवाल सारी लाइफ लाइन खत्म कर देता है।
हॉट सीट पर बैठे आदित्य की इस शानदार मिमिक्री से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए और उन्होंने उनकी सरहाना की। अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘वाह क्या बात है’। इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के लिए तालियां भी बजाई।
नाना पाटेकर के डायलॉग लोगों के बीच बहुत ही फेमस हैं। उनका ये मशहूर डायलॉग फिल्म ‘यशवंत से है, जो 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनिल मट्टू ने किया था। इस फिल्म में मधु ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया था।
