videsh

कोविड-19 : अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोग संक्रमित, दुनिया में 29.2 करोड़ के पार हुए मामले

ख़बर सुनें

क्रिसमस की छुट्टियों के बाद ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना दर्ज की गई। यह संख्या पूरी दुनिया के दैनिक मामलों के जोड़ से भी ज्यादा और पिछली लहर की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस बीच, फ्रांस में कोरोना का नया वैरिएंट ‘आईएचयू’ मिला है। इसमें 46 म्यूटेशन हैं, जो ओमिक्रॉन म्यूटेशन से ज्यादा हैं।

फ्रांस के इस बी.1.640.2 स्वरूप को आईएचयू मेडिटेरेंस इंफेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है। विशेषज्ञों ने बताया, आईएचयू वैरिएंट वैक्सीन को लेकर ज्यादा प्रतिरोधी है इसलिए यह और भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इस पर किसी टीके का असर नहीं होगा। देश में इसके 12 मामले सामने आए हैं।

इस बीच, दुनिया में कोरोना मामले 29.2 करोड़ पार हो गए हैं और अमेरिका में बुरे हालात हैं। देश के अस्पतालों में तीन-चौथाई बिस्तर मरीजों से भरे हैं व आईसीयू में 18,500 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज हैं। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद शुरू सप्ताह में हर दिन 500 से ज्यादा बच्चे भर्ती हो रहे हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि पिछले हफ्ते में हर 100 में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसे देखते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कोरोना टीम से बैठक कर मामले की समीक्षा करने वाले हैं।

अमेरिका में 60 फीसदी से ज्यादा नए केस ओमिक्रॉन के
अमेरिका में सामने आने वाले नए मामलों में 60 फीसदी से अधिक मामले ओमिक्रॉन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। पिछले सप्ताह यहां पर एक ही दिन में 5.90 लाख नए केस सामने आए थे। देश में 29 नवंबर 2021 के बाद कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। 28 नवंबर को जहां कोरोना के नए मामले 23 हजार से कुछ ज्यादा थे वहीं 29 नवंबर को ये एक लाख के पार पहुंच गए थे। सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 5,37,95,407 हैं और 8,20,355 लाख लोगों की मौत अब तक इसकी वजह से हो चुकी है। 
 
अमेरिका में कई स्कूल खुले, कई बंद सरकारी और निजी कार्यस्थल बंद
अमेरिका में कोविड-19 मामलों में विस्फोट के बाद देश के कई स्कूलों ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाकर दोबारा शिक्षण का ऑनलाइन माध्यम शुरू करने को कहा गया है। जबकि कई अन्य ने ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखीं। खासतौर पर न्यूयॉर्क, मिल्वॉकी, शिकागो, डेट्रायट और उससे आसपास वाले शहरों के स्कूल ओमिक्रॉन वृद्धि के कारण खुद को एक कठिन स्थिति में पा रहे हैं। हालांकि न्यूयॉर्क सिटी ने घर ले जाने वाली जांच किटों के साथ 10 लाख विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं फिर से खोल दी हैं। जबकि कई जगह निजी व सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी के चलते काम बंद पड़ा है।

पाक : सिंध में ओमिक्रॉन के मामले 50 फीसदी
सिंध सरकार ने कहा है कि प्रांत में खासकर कराची में ओमिक्रॉन के मामले 50 फीसदी तक पहुंच गए हैं। प्रांतीय स्तर पर एकत्र आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान ओमिक्रॉन की चपेट में है। अधिकारियों ने कोविड-19 के कुल 351 नमूने जुटाए और उनका विश्लेषण करने पर पाया कि 175 नमूने ओमिक्रॉन वैरिएंट के थे। अधिकारियों ने इसे चिंताजनक बताया। यहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।

ब्रिटेन के इंग्लैंड व स्कॉटलैंड में मिले 1.57 लाख नए मामले
ब्रिटेन के इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में 1,57,758 नए मामले सामने आए। इटली में 68 हजार नए केस मिले और 140 लोगों की मौत हो गई। पिछले दिनों के मुकाबले नए मामलों में कमी आई है। ब्रिटेन में नए मामले दो लाख को पार कर गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, ओमिक्रॉन से मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण हल्का होने से कुछ ही लोगों को आइसीयू में रखने की जरूरत पड़ रही है।

कनाडा में स्कूल, जिम, सिनेमाघर बंद
कनाडा में सर्वाधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ओंटोरियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने संक्रमण के रिकॉर्ड मामले देखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं की तरफ लौटने की घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्र में रेस्तरां, जिम और सिनेमाघर भी बंद रखने को कहा और अस्पतालों में सभी गैर-जरूरी सर्जरी रोककर कोरोना रोगियों की देखभाल को कहा है। पूरे कनाडा में ओमिक्रॉन केस भी बढ़ रहे हैं।

प्रतिबंधों के बावजूद नीदरलैंड में प्रदर्शन, झड़पें
नीदरलैंड में लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए और पाबंदियों को तोड़ा। डच राजधानी एम्सटर्डम में दंगा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की योजना बनाने के संकेत मिलने पर स्थानीय सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए थे। लेकिन प्रदर्शनकारी सड़कों पर जुटे और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। वर्तमान में नीदरलैंड में लॉकडाउन लगा हुआ है और जनवरी मध्य तक यह जारी रहेगा।

क्रिसमस की छुट्टियों के बाद ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना दर्ज की गई। यह संख्या पूरी दुनिया के दैनिक मामलों के जोड़ से भी ज्यादा और पिछली लहर की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस बीच, फ्रांस में कोरोना का नया वैरिएंट ‘आईएचयू’ मिला है। इसमें 46 म्यूटेशन हैं, जो ओमिक्रॉन म्यूटेशन से ज्यादा हैं।

फ्रांस के इस बी.1.640.2 स्वरूप को आईएचयू मेडिटेरेंस इंफेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है। विशेषज्ञों ने बताया, आईएचयू वैरिएंट वैक्सीन को लेकर ज्यादा प्रतिरोधी है इसलिए यह और भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इस पर किसी टीके का असर नहीं होगा। देश में इसके 12 मामले सामने आए हैं।

इस बीच, दुनिया में कोरोना मामले 29.2 करोड़ पार हो गए हैं और अमेरिका में बुरे हालात हैं। देश के अस्पतालों में तीन-चौथाई बिस्तर मरीजों से भरे हैं व आईसीयू में 18,500 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज हैं। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद शुरू सप्ताह में हर दिन 500 से ज्यादा बच्चे भर्ती हो रहे हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि पिछले हफ्ते में हर 100 में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसे देखते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कोरोना टीम से बैठक कर मामले की समीक्षा करने वाले हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: