न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 02 Mar 2022 09:54 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
दो दिनों की राहत के बाद आज कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 85,680 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ (4,23,38,673) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।
- कुल मामले: 4,29,38,599
- सक्रिय मामले: 85,680
- कुल रिकवरी: 4,23,38,673
- कुल मौतें: 5,14,246
- कुल वैक्सीनेशन: 1,77,79,92,977