Desh

कोरोना: भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 6984 नए मामले, 247 लोगों की मौत, आठ हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 15 Dec 2021 09:54 AM IST

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168  लोग स्वस्थ भी हुए।

भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168  लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,562 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76,135 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 134 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम
एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम हैं। ये दर वर्तमान में 0.25 फीसदी पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.38 फीसदी पर है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 फीसदी पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1 फीसदी के नीचे चल रहा है।

77 देशों में फैला ओमिक्रॉन: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।ब

विस्तार

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168  लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,562 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76,135 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 134 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम

एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम हैं। ये दर वर्तमान में 0.25 फीसदी पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.38 फीसदी पर है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 फीसदी पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1 फीसदी के नीचे चल रहा है।

77 देशों में फैला ओमिक्रॉन: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।ब

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: