एजेंसी, ब्रसेल्स
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 05 Dec 2021 03:06 AM IST
सार
बेल्जियम के एंटवर्प जू में दो हिप्पो प्रजाति में कोरोना पाया गया है। पशु चिकित्सक फ्रांसिस वर्कैममेन ने कहा कि दुनियाभर में इस वायरस से वानरों और बिल्लियों के संक्रमित होने की जानाकारी तो पहले भी मिली है, लेकिन उनकी जानकारी में इस प्रजाति में कोविड संक्रमण का दुनिया में यह पहला मामला है।
हिप्पो- सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बेल्जियम के एंटवर्प जू के पशु चिकित्सक फ्रांसिस वर्कैममेन ने कहा कि दुनियाभर में इस वायरस से वानरों और बिल्लियों के संक्रमित होने की जानाकारी तो पहले भी मिली है, लेकिन उनकी जानकारी में इस प्रजाति में कोविड संक्रमण का दुनिया में यह पहला मामला है।
माना जाता है कि कोविड संक्रमण जानवरों से इंसानों में फैला, लेकिन अब लग रहा है, यह इंसानों से जानवरों में भी फैल रहा है। जू प्रशासन फिलहाल संक्रमण के कारणों का पता लगा रहा है। बीते दिनों जू का कोई भी कर्मचारी कोविड से संक्रमित नहीं हुआ है।