08:51 AM, 21-Jan-2022
चीन में सबसे कम दैनिक संक्रमित
कड़े प्रतिबंधों और जीरो कोविड पॉलिसी के तहत चीन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़ नियम अपनाए है। इसी के चलते शुक्रवार को चीन में सबसे कम दैनिक संक्रमित सामने आए। चीन में शुक्रवार को 23 मामले सामने आए।
07:34 AM, 21-Jan-2022
कोरोना का खतरा: केरल में संक्रमण दर 37 प्रतिशत के ऊपर पहुंची, अस्पतालों में बढ़ने लगी भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या
कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जिस केरल मॉडल की चर्चा पूरे देश में थी, वह ओमिक्रॉन की तीसरी लहर में ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है। यहां संक्रमण दर 37.18 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं एक सप्ताह की औसत दर 29.55 है। राज्य में एक लाख 68 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि केरल में भर्ती मरीजों 3.08 प्रतिशत ही हैं, लेकिन अब यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।