न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 20 Feb 2022 10:01 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,968 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 673 लोगों की मौत हो गई जो की कल की तुलना में दोगुनी से अधिक है।
ख़बर सुनें
विस्तार
यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों को कम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है।
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 175 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,37,22,697 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।
ठाणे में कोविड-19 के 71 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 71 लोग और कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,07,788 हो गई है। जबकि एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,862 पर पहुंच गई है।
तमिलनाडु में 1051 लोग तो कर्नाटक में 1137 लोग संक्रमित
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,051 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,43,980 हो गई है। साथ ही सात रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 37,977 तक पहुंच गई। वहीं कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 1,137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,35,585 हो गई। इसके अलावा 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 39,777 तक पहुंच गई।