Tech

कॉलिंग फीचर और वॉटर रेसिस्टेंट के साथ Timex Fit 2.0 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 02:48 PM IST

सार

Timex Fit 2.0 की कीमत 5,995 रुपये है। इसे टाइमैक्स की ऑधिकारिक वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। अन्य ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर इस वॉच की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ख़बर सुनें

टाइमैक्स की नई स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 भारत में लॉन्च हो गई है। Timex Fit 2.0 में कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। टाइमैक्स की इस स्मार्टवॉच में सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसकी बैटरी को लेकर भी सात दिनों के बैकअप का दावा है। Timex Fit 2.0 का डायल राउंड है और इसे तीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Timex Fit 2.0 की कीमत
Timex Fit 2.0 की कीमत 5,995 रुपये है। इसे टाइमैक्स की ऑधिकारिक वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। अन्य ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर इस वॉच की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Timex Fit 2.0 की स्पेसिफिकेशन
Timex की इस वॉच के साथ हर्ट रेट मॉनिटिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए Sp02 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर जैसे सेंसर मिलेंगे। Timex Fit 2.0 के साथ 45mm का डायल मिलेगा और नेविगेशन के लिए एक बटन मिलेगा। डिस्प्ले की साइज के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

Timex Fit 2.0 की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मिलेगेा जिससे आप कॉलिंग भी कर सकेंगे। इसके साथ ही इस वॉच के जरिए म्यूजिक कंट्रोल हो सकेगा और फोन में फोटो भी क्लिक कर सकेंगे। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसे IP54 की रेटिंग मिली है।

विस्तार

टाइमैक्स की नई स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 भारत में लॉन्च हो गई है। Timex Fit 2.0 में कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। टाइमैक्स की इस स्मार्टवॉच में सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसकी बैटरी को लेकर भी सात दिनों के बैकअप का दावा है। Timex Fit 2.0 का डायल राउंड है और इसे तीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Timex Fit 2.0 की कीमत

Timex Fit 2.0 की कीमत 5,995 रुपये है। इसे टाइमैक्स की ऑधिकारिक वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। अन्य ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर इस वॉच की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Timex Fit 2.0 की स्पेसिफिकेशन

Timex की इस वॉच के साथ हर्ट रेट मॉनिटिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए Sp02 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर जैसे सेंसर मिलेंगे। Timex Fit 2.0 के साथ 45mm का डायल मिलेगा और नेविगेशन के लिए एक बटन मिलेगा। डिस्प्ले की साइज के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

Timex Fit 2.0 की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मिलेगेा जिससे आप कॉलिंग भी कर सकेंगे। इसके साथ ही इस वॉच के जरिए म्यूजिक कंट्रोल हो सकेगा और फोन में फोटो भी क्लिक कर सकेंगे। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसे IP54 की रेटिंग मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

12
videsh

इस्राइल: गाजा पट्टी पर हवाई हमले में चार बहुमंजिला इमारतें गिरने के मामले में बढ़ी मुश्किलें

To Top
%d bloggers like this: