वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 29 Jan 2022 10:35 AM IST
सार
कैसीनो को जुआ घर बोला जाता हैं। कैसीनो एक ऐसी सुविधा है जो कुछ प्रकार की जुआ गतिविधियों को समायोजित करती है। कैसीनो में अक्सर उच्च श्रेणी के व्यवसायी ही जुआ खेलने आते हैं।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
एक मलेशियाई व्यवसायी को लंदन के कैसीनो में जाना महंगा पड़ गया। दरअसल, कैसीनो में उसे ताश के खेल में 40 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। भारी नुकसान होने के बाद जब व्यवसायी का खजाना खाली हो गया तब उसने झल्लाहट में आकर कैसीनो पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस के अनुसार दर्ज मुकदमे में उसने कैसिनो मालिक पर आरोप लगाया है कि जब वह भारी रकम हार रहा था तब उसे रोका क्यों नहीं गया? उसने यह भी आरोप लगाया कि कैसिनो के कर्मचारी उसे उकसा रहे थे एवं खेलने के लिए और भी अधिक रकम क्रेडिट कर रहे थे।