न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 22 Feb 2022 09:49 PM IST
सार
के चंद्रशेखर राव ने कहा कि बंगारू तेलंगाना का निर्माण हमने किया है। अब हम इसे बंगारू भारत देशम में बदलने की दिशा में काम करेंगे। केसीआर ने कहा कि इसके लिए हमने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कर एक नई कोशिश की है।
KCR and iwanka
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बंगारू तेलंगाना की तर्ज पर बंगारू भारत(स्वर्ण भारत) बनाना चाहते है। संगारेड्डी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में तेलंगाना का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों से आगे बढ़े और विकास के मामले में दूसरे देशों के लिए रोल मॉडल बने।
संबोधन के दौरान के चंद्रशेखर राव ने कहा कि बंगारू तेलंगाना का निर्माण हमने किया है। अब हम इसे बंगारू भारत देशम में बदलने की दिशा में काम करेंगे। केसीआर ने कहा कि इसके लिए हमने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कर एक नई कोशिश की है। उन्होंने अपनी इस नई यात्रा के लिए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा।
केसीआर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें देश के लिए लड़ना चाहिए. लड़ाई चाहे राष्ट्रीय राजनीति में हो या दिल्ली में। हमें तेलंगाना की तरह ही भारत का निर्माण करना है। ऐसा भारत जो अमेरिका से भी ज्यादा विकसित हो। अमेरिका के बजाय भारत लोगों का पसंदीदा स्थान हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे छात्र और पेशेवर संयुक्त राज्य अमेरिका जाते हैं, लेकिन हम भारत को अन्य देशों के व्यक्तियों के लिए एक गंतव्य बना सकते हैं। भारत के पास अन्य देशों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनने के लिए धन, संसाधन और युवा शक्ति है।
