न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनन्तपुरम
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 25 Jan 2022 08:43 AM IST
सार
केरल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसके बाद कोरोना प्रतिबंधों को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में राज्य में कई अन्य प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। नए नियमों के तहत अब लगातार तीन दिनों तक 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले शैक्षणिक संस्थान दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, नए नियम मंगलवार से प्रभावी होंगे।
संक्रमण के आधार पर हुआ जिलों का वर्गीकरण
राज्य सरकार ने संक्रमण के प्रसार के आधार पर जिलों को ए, बी और सी में वर्गीकृत किया है। ए श्रेणी के अंतर्गत आने वाले जिलों में नियमों में ढील दी गई है। यहां के लोग सार्वजनिक सभाओं व अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं जबकि, बी व सी श्रेणी के जिलों में ऐसी किसी भी सभा की अनुमति नहीं है।
सी श्रेणी के जिलों में कड़े प्रतिबंध
सी श्रेणी में आने वालों जिलों में सबसे अधिक व कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां पिक्चर हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल व जिम को बंद रखा गया है। शिक्षण कार्य ऑनलाइन रखा गया है।