शाहरुख खान है रेखा के चहेते सितारे
शाहरुख खान को रेखा इतना मानती हैं कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान वो उनके बारे में बातचीत करते हुए काफी भावुक हो गई थीं। इस दौरान रेखा ने किंग खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सबके सामने साझा किया था। रेखा को शायरी करने का कितना शौक है ये कई मौकों पर उनके फैंस को देखने को मिला है। ऐसे में रेखा ने जब अपने सबसे पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान की तारीफ के लिए अपना शायराना अंदाज दिखाया।
रेखा ने किंग खान के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलजार साहब की शायरी का सहारा लिया। उन्होंने कहा, ‘आपने कभी किसी आत्मा को महसूस किया है या देखा है। जब एक शरीर जलता है तो वो राख बन जाता है। लेकिन जब किसी की आत्मा जलती है तो वो हीरा बन जाती है। मैंने कभी आत्मा नहीं देखी, लेकिन अपने जीवन में मैंने उस आत्मा को महसूस जरूर किया है’।
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे नहीं पता उस इंसान ने कितनी बार अपनी आत्मा को मारा होगा, लेकिन आज वो हीरे की तरह चमक रहा है। मैं हमेशा ये दुआ करूंगी कि जिस तरह से उसने हमें मुस्कुराना सिखाया है, वो हमेशा वैसे ही हंसता रहे। वो बहुत ही अच्छा इंसान है। प्रतिभा उसके रग-रग में बसी है, लेकिन उसके पास देने के लिए हमें बहुत ज्यादा प्यार है।
रेखा ने इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी साझा किया था। अभिनेत्री ने कहा था, ‘एक बार हम हवाईजहाज में सफर कर रहे थे और दिन रात काम करने की वजह से मैं काफी थक गई थी। मैं तुरंत ही सो गई, लेकिन जब मेरी आंख खुली तो मैं सुना कोई बोल रहा था, रेखा जी उठ जाइए। खिड़की के नीचे का नजारा देखिए बहुत ही खूबसूरत है। शाम का समय है उसके बाद सो जाइएगा’।
रेखा ने आगे कहा जब मैंने पीछे पलटकर देखा तो वो शाहरुख था जो मुझे खूबसूरत सनसेट दिखाना चाहता था। उन्हें देखते ही मुझे लगा कि ये हमारी बिरादरी का इंसान है। रेखा और शाहरुख खान की जोड़ी वैसे तो कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई, लेकिन रेखा ने साल 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक गाने में उनके साथ कैमियो किया था।
