बारिश में शूट करने की बताई वजह
दरअसल जीनत अमान को कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ये पूछा कि आपको फिल्मों में अक्सर बारिश में नहाते हुए या कभी झरने के नीचे शावर लेते हुए देखा जाता था। क्या आपने कभी निर्देशक से इस पर सवाल नहीं पूछा कि क्या आपको लगता है मैं नहाकर नहीं आई हूं? जिसका जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा, ‘मेरे दिमाग में किसी ने ये बात डाल दी थी कि जब भी मुझे बारिश में नहलाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है वो भी पैसो की बारिश।
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपनी खूबसूरती और अभिनय को लेकर जितना चर्चा में रही उतना ही चर्चा में वो अपनी बोल्डनेस को लेकर भी रही हैं। अपनी फिल्मों में वो अधिकतर बोल्ड सींस देने के लिए जानी जाती हैं। सत्यम-शिवम-सुंदरम में जीनत अमान ने कई सींस देकर सबको हैरान कर दिया था।
बॉलीवुड में बोल्ड और ब्यूटी की मिसाल हैं जीनत अमान। दिग्गज अभिनेत्री का फिल्मी करियर जितना सफल रहा उनकी निजी जिंदगी उतनी ही अधिक तनाव में कटी। बोल्ड और मजबूत किरदार निभाने वाली जीनत अमान घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीनत अमान संजय खान के साथ रिश्ते में थीं। कहा जाता है कि एक दिन संजय खान ने अपना आपा को जीनत अमान पर हाथ उठा दिया था। कहा जाता है जीनत अमान की आंख खराब होने का कारण संजय ही हैं। इसका पूरा असर उनके करियर पर पड़ा और उन्हें प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कतें आईं।
जीनत अमान ने उनके परिवार के खिलाफ जाकर एक्टर मजहर खान से शादी की थी। शुरुआत में सब सही चल रहा था। दोनों की शादी मीडिया में उन दिनों सुर्खियों में रहती थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे। आलम ये था की मजहर जीनत के साथ हाथापाई तक करने लगे थे।शादी के बाद जीनत और मजहर के दो बच्चे हुए लेकिन इसके बावजूह मजहर के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आ रहा था। दरअसल, मजहर चाहते थे कि जीनत बॉलीवुड को छोड़ दें और घर के काम संभाले। लेकिन जीनत ने उनसे साफ मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच खूब मारपीट होने लगी।
जीनम अमान ने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, डॉन, धरम वीर, धुंध, कुर्बानी, इंसाफ का तराजू, पुकार,दोस्ताना, डार्लिंग डार्लिंग, हम किसी से कम नहीं, लावारिस और चोरी मेरा काम जैसी फिल्में शामिल हैं।
