एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 29 Jan 2022 04:22 AM IST
सार
वित्त मंत्रालय के अनुसार, हार्ड डिस्क से प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला कि 93 फर्जी कंपनियों का संचालन किया जा रहा था।
ख़बर सुनें
विस्तार
जीएसटी अधिकारियों ने कई फर्जी कंपनियों के जरिये 491 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
जीएसटी की गुरुग्राम जोनल यूनिट ने गिरफ्तार शख्स के ठिकानों की तलाशी ली जिसमें हार्ड डिस्क बरामद किया है। वह देशभर में विभिन्न लोगों को क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान कर रहा था।
इस फर्जीवाड़े में उसके साथ कई और भी लोग शामिल थे। 18 जनवरी को मारे गए छापे में कई ठिकानों का कोई अता-पता नहीं था, वहीं हार्ड डिस्क हरियाणा के हांसी से बरामद किया गया। वित्त मंत्रालय के अनुसार, हार्ड डिस्क से प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला कि 93 फर्जी कंपनियों का संचालन किया जा रहा था।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)