एजेंसी, भुज (गुजरात)।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 12 Feb 2022 07:01 AM IST
सार
अधिकारियों के मुताबिक, जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
भुज में हरामी नाला के इलाके में नौ फरवरी को मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ का पता चला था। बीएसएफ ने घुसपैठ का पता चलते ही तत्काल 300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को अपने विशेष क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो को इस अभियान में लगाया था। करीब 30 घंटे तक चले सघन अभियान के बाद यह सफलता मिली। अधिकारियों के मुताबिक, जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।
बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा विजन देखने के लिए कैमरे से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।
