एजेंसी, तेगुसिगल्पा।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 17 Feb 2022 12:22 AM IST
सार
हर्नांडेज के भाई जुआन एंटोनियो ‘टोनी’ हर्नांडेज को मार्च 2021 में इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। हर्नांडेज 27 जनवरी 2014 से 27 जनवरी 2022 तक होंडुरास के राष्ट्रपति रहे।
होंडुरास की पुलिस ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नाडेंज को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका ने नशीले पदार्थों की तस्करी और इसके लिए हथियारों का इस्तेमाल करने के मामले में हर्नांडेज को गिरफ्तार करके प्रत्यर्पित किए जाने का अनुरोध किया था। हर्नांडेज की गिरफ्तारी से कुछ समय पूर्व ही होंडुरास के एक जज ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
अदालत के प्रवक्ता मेल्विन डुअर्टे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इस मामले के निपटारे के लिए मंगलवार सुबह एक न्यायाधीश को नामित किया था। हर्नांडेज के भाई जुआन एंटोनियो ‘टोनी’ हर्नांडेज को मार्च 2021 में इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। अमेरिकी न्याय मंत्रालय की प्रवक्ता निकोल नवास ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हर्नांडेज 27 जनवरी 2014 से 27 जनवरी 2022 तक होंडुरास के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के दिन उन्होंने ‘सेंट्रल अमेरिकन पार्लियामेंट’ में होंडुरास के प्रतिनिधि के रूप मे शपथ ग्रहण की थी।
विस्तार
होंडुरास की पुलिस ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नाडेंज को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका ने नशीले पदार्थों की तस्करी और इसके लिए हथियारों का इस्तेमाल करने के मामले में हर्नांडेज को गिरफ्तार करके प्रत्यर्पित किए जाने का अनुरोध किया था। हर्नांडेज की गिरफ्तारी से कुछ समय पूर्व ही होंडुरास के एक जज ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
अदालत के प्रवक्ता मेल्विन डुअर्टे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इस मामले के निपटारे के लिए मंगलवार सुबह एक न्यायाधीश को नामित किया था। हर्नांडेज के भाई जुआन एंटोनियो ‘टोनी’ हर्नांडेज को मार्च 2021 में इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। अमेरिकी न्याय मंत्रालय की प्रवक्ता निकोल नवास ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हर्नांडेज 27 जनवरी 2014 से 27 जनवरी 2022 तक होंडुरास के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के दिन उन्होंने ‘सेंट्रल अमेरिकन पार्लियामेंट’ में होंडुरास के प्रतिनिधि के रूप मे शपथ ग्रहण की थी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
arrested, drug trafficking case, honduras former president, Honduras former president arrested, honduras news, juan orlando hernandez, juan orlando hernandez news, US, World Hindi News, World News in Hindi