डिजिटल पेमेंट ने एक तरफ जहां हमारे काम को आसान किया है। वहीं उसी के समानांतर साइबर फ्रॉड से जुड़ी घटनाओं में भी वृद्धि देखने को मिली है। इन दिनों बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। आज हम में से अधिकतर लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल भुगतान के लिए करते हैं। डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए QR कोड का सहारा लेकर पेमेंट किया जाता है। अगर आप भी QR कोड की सहायता से पेमेंट करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो ज्यादा संभावना है कि आप भी साइबर ठगों का शिकार बन सकते हैं। ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें QR कोड के जरिए कई तरह की साइबर ठगी की गई है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ विशेष बातों का बताने वाले हैं, जिनका ध्यान QR कोड के जरिए पेमेंट करते वक्त रखना चाहिए।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पैसों को भेजते वक्त ही QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसों को रिसीव करने के लिए QR कोड को स्कैन करने के लिए कह रहा है, तो ऐसे में सावधान हो जाइए। आपको साइबर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
पैसों को रिसीव करने के लिए कभी भी QR कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं होती है। अक्सर साइबर ठग लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनके साथ ठगी करते हैं। साइबर ठगों द्वारा आपके फोन पर एक लिंक भेजी जाती है, जिसमें कहा जाता है कि आप एक बड़ी राशि जीत चुके हैं। लालच में आकर कई लोग उस लिंक पर क्लिक करके अपना यूपीआई पिन दर्ज कर देते हैं, जिसके चलते उनका पूरा बैंक बैलेंस खाली हो जाता है।
ऐसे में आपको कभी भी अपना यूपीआई पिन लालच में आकर नहीं दर्ज करना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद आपके एंड से पेमेंट की जाती है, ना कि आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट होते हैं। इसके अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी बैंक डिटेल्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ना दें।
