अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते होंगे तो वायरस से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। आजकल दुनियाभर में साइबर अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। दरअसल, हैकर्स या साइबर अपराधी किसी न किसी माध्यम से आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस के डालने का प्रबंध कर ही देते हैं। ईमेल के माध्यम से भी वायरस आपके कंप्यूटर में आ सकते हैं। हैकर्स लोगों के पास वायरस वाले मेल भेजते हैं और आप जैसे ही उस मेल को ओपन करते हैं, वायरस झट से आपके कंप्यूटर में घुस जाता है। कई बार गूगल पर कुछ सर्च करने के दौरान भी वायरस आपके सिस्टम में घुस सकता है। इसलिए कंप्यूटर के इस्तेमाल को लेकर बेहद ही सावधान रहने की जरूरत होती है। हालांकि अगर आपको लगता है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस है, तो आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप अपने सिस्टम को वायरस को हटा सकते हैं।
कंप्यूटर से वायरस को हटाने का सबसे अच्छा तरीका होता है एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखना। हालांकि अगर एंटीवायरस इंस्टॉल नहीं है और अगर आपके पास विंडो 8 या विंडो 10 है तो आप अपने सिस्टम के विंडोज डिफेंडर को एंटीवायरस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज डिफेंडर या एंटीवायरस नहीं है तो सिस्टम से वायरस को हटाने के लिए आप ऑनलाइन वायरस स्कैन की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप BitDefender, ESET, McAfee, Panda, RAV, Symantec और Trend Micro आदि वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को वायरस फ्री कर सकते हैं।
वैसे बेहतर तो यही होगा कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए एंटीवायरस खरीद लें या AVG, AVAST जैसे कई फ्री एंटीवायरस भी आपको मिल जाएंगे। इनकी मदद से आप अपने सिस्टम को स्कैन कर सकते हैं और उसे वायरस से बचा सकते हैं।
