एजेंसी, हवेरी
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 11 Dec 2021 06:45 AM IST
सार
कर्नाटक के सीएम बसवाराज बोम्मई ने जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर घटिया पोस्ट करने वालों को पहचान करके पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें। साथ ही सीएम ने बताया कि वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में सर्वोत्तम इलाज दिया जा रहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रही आपत्तिजनक सामग्री की कड़े शब्दों में आलोचना के लिए उन्होंने हर भारतीय से निवेदन किया। साथ ही सीएम ने बताया कि वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में सर्वोत्तम इलाज दिया जा रहा है। उम्मीद जताई है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। उनके शरीर के अधिकतर हिस्से को जलने से नुकसान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर बैंक ने एक महिला कर्मचारी को निलंबित किया
जम्मू-कश्मीर बैंक ने एक महिला कर्मचारी को सोशल मीडिया पर जनरल रावत की मौत के बाद अनुचित प्रतिक्रिया देने के लिए निलंबित कर दिया। बैंक ने बताया कि आरोपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो रही है।