न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 28 Nov 2021 12:23 PM IST
सार
मुनव्वर फारुकी का लेटेस्ट शो ‘डोंगरी टू नोवेयर’ रविवार (28 नवंबर) को गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला था। इससे पहले पुलिस ने आयोजक को पत्र लिखकर शो नहीं करने को कहा है।
मुनव्वर फारुकी
– फोटो : इंस्टाग्राम
ख़बर सुनें
विस्तार
अपने कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देताओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। रविवार को पुलिस ने पत्र लिखकर शो रद्द करने का आग्रह किया है। मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने के लिए आयोजकों से बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस थाना ने अपील की है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए आयोजकों से रद्द करने की मांग की है।
पुलिस ने मुनव्वर फारुकी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड्स देखने के बाद उनके आने वाले शो के आयोजकों से शो को रद्द करने की मांग की। मुनव्वर फारुकी का लेटेस्ट शो ‘डोंगरी टू नोवेयर’ रविवार (28 नवंबर) को गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला था। इससे पहले पुलिस ने आयोजक को पत्र लिखकर शो नहीं करने को कहा है।
Bengaluru’s Ashok Nagara PS suggests organisers of ‘Dongri to Nowhere’ comedy show to cancel today’s show performed by Munawar Faruqui citing law & order reasons
“There’s credible info that several organisations could create chaos leading to law & order problems,” say police.
— ANI (@ANI) November 28, 2021
पत्र में लिखी गई ये बात
पुलिस की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा गया, ”हमें पता चला है कि मुनव्वर फारुकी एक विवादित शख्सियत हैं। धर्म और भगवानों के खिलाफ उनके विवादित बयानों की श्रृंखला है। इसको लेकर कई शहरों में उनके कॉमेडी शो पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के तुकोगंज पुलिस थाने मामला दर्ज है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी दर्ज करवाया गया है।”