एएनआई, वाशिंगटन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 12 Feb 2022 07:36 AM IST
सार
कनाडा में कोरोनावायरस के सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रकवालों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कनाडा अपनी संघीय शक्तियों का प्रयोग करे: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से उनके देश में कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में की गई ट्रक नाकेबंदी को समाप्त करने के लिए अपनी संघीय शक्तियों का उपयोग करने का आग्रह किया।
दोनों नेताओं ने माना आम नागरिकों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा
दोनों नेताओं ने माना कि इन ट्रक ड्राइवरों के उग्र प्रदर्शन और जगह-जगह रास्ते को जाम करने की वजह से आम नागरिकों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनियों और श्रमिकों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, जिनमें उत्पादन में मंदी, काम के घंटे कम करना और संयंत्र बंद होना शामिल हैं।
ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया
ट्रूडो ने इस व्यवधान को हल करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सहायता के लिए बाइडन और उनके प्रशासन, मिशिगन के गवर्नर और अमेरिकी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
बैठकों का दौर जारी
संघीय सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि वे किसी भी विकल्प से इनकार नहीं कर रहे हैं। ट्रूडो ने गुरुवार देर रात को कनाडा के विपक्षी नेताओं के साथ ऑनलाइन मुलाकात की और कहा कि उन्होंने विंडसर के महापौर से बात की है। ट्रूडो ने कहा कि यह सीमा के दोनों ओर श्रमिकों और अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहा है।
