न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 06 Dec 2021 10:40 AM IST
सार
औरंगाबाद जिले में एक लड़की को गैर जाति के लड़के से विवाह करना भारी पड़ गया। लड़की के परिजनों ने रविवार की रात उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात परिजन थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
Maharashtra | Incident of cold-blooded murder of a 19-year-old woman by her brother & mother is reported in the district.The mother & the brother said that they killed her as she got married to a man of her choice. Accused arrested after confession of the crime: Aurangabad Police
— ANI (@ANI) December 6, 2021
शादी के बाद आशीर्वाद लेने आई थी मायका
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लड़की गांव के एक लड़के से प्यार करती थी और पिछले दिनों दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद लड़की अपनी मां से आशीर्वाद लेने मायके आई थी। लड़की की इस करतूत से मां बेहद खफा था। पांच दिसंबर की रात मां ने बेटे के साथ मिलकर बेटी की निर्मम हत्या कर दी। सुबह होते ही दोनों थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया। बता दें कि ऑनर किलिंग का मतलब परिवार की मर्जी के विरुद्ध अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना होता है। ऐसे में परिजन बच्चों के खिलाफ खतरनाक कदम उठा लेते हैं।
