वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Wed, 29 Dec 2021 09:48 PM IST
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अमेरिकी डॉक्टर एफशाइन इमरानी समेत अन्य डॉक्टरों ने यह दावा किया है कि ओमिक्रॉन के फैलने से सभी लोगों में इम्युनिटी विकसित हो जाएगी। इसलिए सरकारों को लॉकडाउन की बजाय लोगों में फैलने देना चाहिए, क्योकि ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले काफी कम घातक है, इसके कम घातक होने की वजह से न तो लोग गंभीर रूप से बीमार होंगे और न ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग की स्टडीज में भी कहा गया है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों को बाकी वैरिएंट्स के मुकाबले 70 फीसदी तक कम अस्पताल आने की जरूरत पड़ रही है