स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 28 Dec 2021 11:39 PM IST
सार
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने कोचिंग स्टाफ का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है। बैडमिंटन संघ ने अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी।
भारतीय बैडमिंटन संघ
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
बीएआई द्वारा जिन कोच का अनुबंध बढ़ाया गया उनमें इंडोनेशिया के ड्वी क्रिस्टियावान भी शामिल हैं। उनके अलावा मोहम्मद मिफताक, हेरी सेतियावान, एडी कुरनियावान और एस्का रिफान जाया का अनुबंध भी 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने आज टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कोचिंग और अभ्यास सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया।’
इंडोनेशिया के मुल्यो हांडोयो और मलेशिया के टेन किम हर के भी भारत के एकल और युगल बैडमिंटन कोच के रूप में वापसी करने की उम्मीद है और राष्ट्रीय महासंघ के जल्दी ही उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।