Sports

एटीपी मास्टर्स 1000: सैलिसबेरी-राजीव ने जीता मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट, छठी वरीयता जोड़ी को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मोनाको
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 18 Apr 2022 02:10 AM IST

सार

अमेरिका-ब्रिटिश जोड़ी ने कोलंबियाई जोड़ी के साथ 1 घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की। ब्रिटिश खिलाड़ी सैलिसबेरी ने राम के साथ दूसरी बार एटीपी मास्टर्स 1000 का ताज हासिल किया।

जो सैलिसबरी और राजीव राम
– फोटो : [email protected]

ख़बर सुनें

विस्तार

दुनिया की शीर्ष युगल जोड़ी जो सैलिसबेरी और राजीव राम ने यहां रविवार को रोलेक्स मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस के फाइनल में छठी वरीय प्राप्त खिलाड़ी जुआन सेबिस्टयन काबाल और राबर्ट फराह की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया।

अमेरिका-ब्रिटिश जोड़ी ने कोलंबियाई जोड़ी के साथ 1 घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की। ब्रिटिश खिलाड़ी सैलिसबेरी ने राम के साथ दूसरी बार एटीपी मास्टर्स 1000 का ताज हासिल किया। इससे पहले पिछले साल टोरंटो में अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता था।

दो बार के मास्टर्स 1000 चैंपियंस कोलंबियाई खिलाड़ी ने अपने से उच्च रैंक वाले विरोधियों से पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में दबाव बनाते हुए बढ़त बना ली। हालांकि, तीसरे सेट में जो और राम की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए अंक जुटाए और तीसरा सेट अपने नाम कर खिताब पर कब्जा किया।

इस जीत से राम और सैलिसबरी का टूर-लेवल फाइनल में रिकॉर्ड 6-8 हो गया है। जोड़ी ने 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और पिछले साल यूएस ओपन में ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीते हैं। अब वे दोनों टीमों के बीच एटीपी हेड टू हेड सीरीज में काबाल और फराह से 5-1 से आगे हैं।

ब्रिटिश खिलाड़ी जो सैलिसबेरी ने कहा कि इस क्ले कोर्ट पर एक साथ पहला खिताब है। यह एक ऐसी सतह है, जिस पर हम सोचते थे कि कमजोर हैं। हमने यहां पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और यहां जीत हासिल की। यह अविश्वसनीय जीत है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Desh

महाराष्ट्र: गृहमंत्री वालसे पाटिल बोले- धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बनेगी नियमावली, आज नीति बनाने को लेकर होगी बैठक

To Top
%d bloggers like this: