टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 10 Feb 2022 11:32 AM IST
सार
पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2 फीसदी कम था।
पिछले साल दिसंबर में भी एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। अब एयरटेल ने कहा है कि वह 2022 में भी अपने प्लान महंगे करेगी और इसकी शुरुआत करने में वह बिलकुल भी हिचकिचाएगी नहीं। Airtel अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है।
आपकी जानकारी लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2 फीसदी कम था।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘मुझे 2022 में टैरिफ वृद्धि की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि यह अगले 3-4 महीनों में होगा और हम नेतृत्व करने में संकोच नहीं करेंगे जैसा कि हमने हाल के दिनों में किया है।’ विट्ठल ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा एपीआरयू जल्द ही हमारा एआरपीयू 200 रुपये तक पहुंच जाएगा और फिर अगले कुछ वर्षों में लगभग 300 रुपये तक पहुंच जाएगा।
भारती एयरटेल का समेकित राजस्व 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,897 करोड़ रुपये रहा है जो कि दिसंबर 2020 तिमाही में 26,518 करोड़ था। Airtel के नेटवर्क पर डाटा इस्तेमाल में 11.7 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद डाटा की खपत हर महीने प्रति यूजर औसतन 18.28 जीबी पहुंच गया है जो कि एक साल पहले 16.37 जीबी था।
विस्तार
पिछले साल दिसंबर में भी एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। अब एयरटेल ने कहा है कि वह 2022 में भी अपने प्लान महंगे करेगी और इसकी शुरुआत करने में वह बिलकुल भी हिचकिचाएगी नहीं। Airtel अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है।
आपकी जानकारी लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2 फीसदी कम था।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘मुझे 2022 में टैरिफ वृद्धि की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि यह अगले 3-4 महीनों में होगा और हम नेतृत्व करने में संकोच नहीं करेंगे जैसा कि हमने हाल के दिनों में किया है।’ विट्ठल ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा एपीआरयू जल्द ही हमारा एआरपीयू 200 रुपये तक पहुंच जाएगा और फिर अगले कुछ वर्षों में लगभग 300 रुपये तक पहुंच जाएगा।
भारती एयरटेल का समेकित राजस्व 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,897 करोड़ रुपये रहा है जो कि दिसंबर 2020 तिमाही में 26,518 करोड़ था। Airtel के नेटवर्क पर डाटा इस्तेमाल में 11.7 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद डाटा की खपत हर महीने प्रति यूजर औसतन 18.28 जीबी पहुंच गया है जो कि एक साल पहले 16.37 जीबी था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Airtel, airtel india, airtel new tariff plan, airtel plans, airtel tariff hike, airtel tariff hike 2022, airtel tariff plan, tariff hike, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi