videsh

उम्मीद: अगले सप्ताह भारत दौरे पर रहेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन, मुफ्त व्यापार वार्ता को मिल सकती है रफ्तार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 14 Apr 2022 08:29 PM IST

सार

जॉनसन की भारत यात्रा की योजना काफी लंबे समय से टलती आ रही है। हालांकि, अगले सप्ताह संभावित इस यात्रा को लेकर डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से औपचारिक एलान किया जाना अभी बाकी है। 

ख़बर सुनें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आ सकते हैं। उनका यह दौरान भारत-यूके मुफ्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ताओं में 26 चैप्टर में से चार के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन इसकी प्रक्रिया के पूरे होने की एक टाइमलाइन पर चर्चा करेंगे। शुरुआती तौर पर इसके इस साल पूरा करने की योजना बनाई गई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आधिकारिक वार्ताओं के पहले दो दौर पूरे होने के बाद एफटीए के बाकी बचे 22 चैप्टर में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। वार्ताओं का तीसरा दौर इस महीने के अंत में आयोजित होना है।

जॉनसन की भारत यात्रा का केंद्र बिंदु 21 और 22 अप्रैल को रहने की उम्मीद है, जब भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा और बातचीत होनी है। दोनों पक्षों की ओर से एक संयुक्त बयान पर भी काम किया जा रहा है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों को शामिल करने की संभावना है।

बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष का मुद्दा उठने की भी पूरी संभावना है। लेकिन, अधिकारियों ने कहा कि इस द्विपक्षीय यात्रा के एजेंडा में अफगानिस्तान में हालात और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। बता दें कि जॉनसन की भारत यात्रा काफी लंबे समय से टलती जा रही है। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अभी इस यात्रा का औपचारिक एलान किया जाना बाकी है। 

विस्तार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आ सकते हैं। उनका यह दौरान भारत-यूके मुफ्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ताओं में 26 चैप्टर में से चार के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन इसकी प्रक्रिया के पूरे होने की एक टाइमलाइन पर चर्चा करेंगे। शुरुआती तौर पर इसके इस साल पूरा करने की योजना बनाई गई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आधिकारिक वार्ताओं के पहले दो दौर पूरे होने के बाद एफटीए के बाकी बचे 22 चैप्टर में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। वार्ताओं का तीसरा दौर इस महीने के अंत में आयोजित होना है।

जॉनसन की भारत यात्रा का केंद्र बिंदु 21 और 22 अप्रैल को रहने की उम्मीद है, जब भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा और बातचीत होनी है। दोनों पक्षों की ओर से एक संयुक्त बयान पर भी काम किया जा रहा है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों को शामिल करने की संभावना है।

बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष का मुद्दा उठने की भी पूरी संभावना है। लेकिन, अधिकारियों ने कहा कि इस द्विपक्षीय यात्रा के एजेंडा में अफगानिस्तान में हालात और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। बता दें कि जॉनसन की भारत यात्रा काफी लंबे समय से टलती जा रही है। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अभी इस यात्रा का औपचारिक एलान किया जाना बाकी है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

पढ़ें 14 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

11
Sports

जूनियर विश्वकप: कांस्य पदक के मुकाबले में शूटआउट में हारी महिला हॉकी टीम, इंग्लैंड से मिली हार

10
Entertainment

Stranger Things Season 4 Trailer: पहले से कहीं ज्यादा डरावना होने वाला है चौथा सीजन, नेटफ्लिक्स ने जारी किया ट्रेलर 

To Top
%d bloggers like this: