स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, आरहस (डेनमार्क)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 18 Oct 2021 05:27 AM IST
सार
15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के चेन किंग चेन और जिया यी फान ने युगल मुकाबले में गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
चेन किंग चेन और जिया यी फान
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन ने गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर 15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। चेन किंग चेन और जिया यी फान ने युगल मुकाबले में जापान की युकी-मायू की जोड़ी को एक घंटे 57 मिनट में 29-27, 15-21, 21-18 से पराजित किया।
यह मैच उबेर कप के इतिहास का सबसे लंबा मैच रहा। दूसरे युगल मुकाबले में चीन की जोड़ी ने चार गेम प्वाइंट बचाते हुए मैच जीतकर खिताब अपनी टीम की झोली में डाला जिसके बाद तीसरे एकल मुकाबले की जरूरत नहीं पड़ी। चीन ने दोनों युगल मुकाबले और एक एकल मुकाबला जीता जबकि एक एकल मुकाबले में उसे हार मिली।