Astrology

उपाय: कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने से जीवन में आती है सुख और समृद्धि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह व्यक्ति के जीवन में विशेष तरह का प्रभाव डालते हैं। व्यक्ति के कुंडली में जब भी कोई ग्रह शुभ स्थिति में होता है तो हमेशा अच्छा और शुभ परिणाम मिलते हैं वही दूसरी तरफ कोई भी ग्रह कुंडली में अशुभ स्थिति या कमजोर प्रभाव में होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। आज हम आपको कुंडली में बृहस्पति ग्रह स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। 

कुंडली में मजबूत बृहस्पति होने पर मिलने वाला फल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति मजबूत होते हैं उन्हें कई तरह के लाभ मिलते हैं। ऐसे लोग की शिक्षा और धर्म कर्म में रूचि बढ़ जाती है। व्यक्ति का झुकाव आध्यात्मिकता का तरफ ज्यादा रहता है।  

गुरु ग्रह को प्रबल करने के उपाय

1. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

गुरु ग्रह का संबंध वैवाहिक जीवन और शिक्षा से होता है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी सपन्नता के प्रतीक हैं। वैवाहिक जीवन में सुखी और समृद्धि बनी रहे तो इसके लिए गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा करें। बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है।

 

2. धन लाभ के लिए उपाय

पीली चीजों का संबंध गुरु ग्रह से होता है ऐसे में गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से भगवान बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना और दीपक जलाना बहुत लाभकारी माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पीला चन्दन या केसर का तिलक लगाकर पूजा करें और स्वयं के भी तिलक लगाएं। यदि केसर न हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं। इस उपाय को निरंतर करने से आपके धन में लगातार वृद्धि होगी और आपके पास कभी धन की कमी नही रहेगी।

3. गुरुवार के दिन न करें ये काम

गुरुवार को किसी को न ही उधार देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

4. कलह दूर करने के उपाय

अगर अक्सर वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है और दिन हर दिन झगड़े रहते हैं तो गुरुवार के दिन बृहस्पति देव या विष्णु भगवान की तस्वीर को पीले रंग के कपड़े पर विराजित करके पीले चंदन और पीले पुष्पों से पूजा करें। 

5. अच्छी सेहत के उपाय

बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के बाद भगवान सत्यनारायण की या बृहस्पतिवार की कथा सुनना बहुत अच्छा माना गया है। इसके साथ ही इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से सेहत में सुधार होता है।

6. शिक्षा में सफलता के लिए

यदि आप करियर में सफलता चाहते हैं,लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी आप सफल नहीं हो रहे हैं  तो आपको गुरुवार को गुरु ग्रह से जुडी पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। पीली वस्तु जैसे सोना,हल्दी,चना,पीले फल आदि का दान करने से फायदा होगा। 

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: