वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 21 Nov 2021 03:39 PM IST
सार
भारत से सिंगापुर के लिए क्वारंटीन मुक्त वैक्सीनेटेड यात्रा लेन (VTL) 29 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी। इस करार के अनुसार चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह वीटीएल फ्लाइट्स रोजाना चलेंगीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
क्वारंटीन मुक्त होगी यात्रा
सीएएएस ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि भारत से सिंगापुर के लिए क्वारंटीन मुक्त वैक्सीनेटेड यात्रा लेन (VTL) 29 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी। इस करार के अनुसार चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह वीटीएल फ्लाइट्स रोजाना चलेंगीं। एयरलाइंस दोनों देशों के बीच नॉन वीटीएल फ्लाइट्स भी चालू कर सकेंगी।
Civil Aviation Authority of Singapore (CAAS) has reached an agreement with India’s Ministry of Civil Aviation on the resumption of scheduled commercial passenger flights between Singapore and India: Civil Aviation Authority of Singapore (1/2) pic.twitter.com/ZYaAYF2AUd
— ANI (@ANI) November 21, 2021
