एएनआई, तेल अवीव
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 30 Mar 2022 12:04 AM IST
सार
सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की है। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इस्राइली पैरामेडिक्स के अनुसार, यह घटना तेल अवीव के पूर्व में सेंट्रल सिटी बन्नी ब्राक में हुई है। हालांकि घटना की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह गोलीबारी हदेरा शहर में हुई गोलीबारी के दो दिन बाद हुई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। इससे एक सप्ताह पहले दक्षिणी शहर बेर्शेबा में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।
हमले से आगे हिंसा होने की आशंका
सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इस्राइली सुरक्षा सेवाओं ने कम से कम 12 अरबी नागरिकों के घरों पर छापा मारा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पीएम बेनेट बोले- इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता
छापेमारी से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इस्राइल के अंदर हालिया हमले, जिसमें छह लोग मारे गए, एक “नई स्थिति” को चिह्नित करते हैं। इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए दो हमलों के हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया था और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।