videsh

इस्राइल: तेल अवीव में फायरिंग में पांच लोगों की मौत, मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने दो जगहों पर चलाईं गोलियां

एएनआई, तेल अवीव
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 30 Mar 2022 12:04 AM IST

सार

सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की है। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है।

ख़बर सुनें

इस्राइल के तेल अवीव में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस्राइल मेडिक्स ने यह जानकारी दी है। इस दुखद घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि एक सप्ताह में तीसरे घातक हमले के बाद देश ‘अरब आतंकवाद की कातिल लहर’ की चपेट में है।

दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इस्राइली पैरामेडिक्स के अनुसार, यह घटना तेल अवीव के पूर्व में सेंट्रल सिटी बन्नी ब्राक में हुई है। हालांकि घटना की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह गोलीबारी हदेरा शहर में हुई गोलीबारी के दो दिन बाद हुई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। इससे एक सप्ताह पहले दक्षिणी शहर बेर्शेबा में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।

हमले से आगे हिंसा होने की आशंका
सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इस्राइली सुरक्षा सेवाओं ने कम से कम 12 अरबी नागरिकों के घरों पर छापा मारा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

पीएम बेनेट बोले- इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता
छापेमारी से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इस्राइल के अंदर हालिया हमले, जिसमें छह लोग मारे गए, एक “नई स्थिति” को चिह्नित करते हैं। इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए दो हमलों के हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया था और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।

विस्तार

इस्राइल के तेल अवीव में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस्राइल मेडिक्स ने यह जानकारी दी है। इस दुखद घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि एक सप्ताह में तीसरे घातक हमले के बाद देश ‘अरब आतंकवाद की कातिल लहर’ की चपेट में है।

दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इस्राइली पैरामेडिक्स के अनुसार, यह घटना तेल अवीव के पूर्व में सेंट्रल सिटी बन्नी ब्राक में हुई है। हालांकि घटना की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह गोलीबारी हदेरा शहर में हुई गोलीबारी के दो दिन बाद हुई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। इससे एक सप्ताह पहले दक्षिणी शहर बेर्शेबा में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।

हमले से आगे हिंसा होने की आशंका

सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इस्राइली सुरक्षा सेवाओं ने कम से कम 12 अरबी नागरिकों के घरों पर छापा मारा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

पीएम बेनेट बोले- इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता

छापेमारी से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इस्राइल के अंदर हालिया हमले, जिसमें छह लोग मारे गए, एक “नई स्थिति” को चिह्नित करते हैं। इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए दो हमलों के हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया था और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

11
Entertainment

Will Smith: 18 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे विल स्मिथ, करण जौहर की फिल्म में भी आ चुके हैं नजर

To Top
%d bloggers like this: