सार
अधिकारी ने बताया कि विस्फोटकों से लैस फिक्स्ड विंग ड्रोन ऐन अल-असद एयरबेस पर रक्षात्मक क्षमताओं के चलते नष्ट किए गए।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका नीत गठबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी अनबर प्रांत में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले इराकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर विस्फोटकों से भरे दो ड्रोन मंगलवार को नष्ट कर दिए गए। इससे पहले सोमवार को इराक के बगदाद में हथियारों से लैस दो ड्रोन नष्ट किए गए थे।
मंगलवार को हुआ यह हमला 2020 के अमेरिकी हवाई हमले की बरसी से मेल खाता दूसरा ऐसा प्रयास था। ऐसे ही हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। ये ड्रोन बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी सलाहकारों के आवास की तरफ जा रहे थे।
अधिकारी के अनुसार, विस्फोटकों से लैस फिक्स्ड विंग ड्रोन ऐन अल-असद एयरबेस पर रक्षात्मक क्षमताओं के चलते नष्ट किए गए। सोमवार के हमले में सी-रैम रक्षा प्रणाली द्वारा ड्रोन को मार गिराया गया था जो इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है।