स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 09 Jan 2022 10:01 PM IST
सार
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत और युगल विशेषज्ञ ध्रुव रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने साल के पहले टूर्नामेंट इंडिया ओपन सुपर 500 से अपना नाम वापस ले लिया है।
कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद होने जा रहे इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। संक्रमण के चलते इंग्लैंड की टीम के हटने के बाद भारत के भी दो खिलाड़ी बी साई प्रणीत और ध्रुव रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते यह दोनों मंगलवार से राजधानी के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में होने वाले साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गए हैं। प्रणीत को टूर्नामेंट के लिए दूसरी वरीयता दी गई थी।
प्रणीत ने कहा, ‘हां, आरटी पीसीआर परीक्षण में मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। मुझे शनिवार से जुकाम और खांसी थी। मैं घर पर ही एकांतवास पर हूं। मुझे फिर से परीक्षण करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है और फिटनेस हासिल करने के लिए समय बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी से कोर्ट पर वापसी करूंगा।’
इंग्लैंड ने लिया नाम वापस :
इंग्लैंड की टीम ने दिल्ली पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। टीम के कोच नॉथन राबर्टसन और शटलर सीन वेंडी लंदन एयरपोर्ट पर संक्रमित पाए गए हैं।
सिंधू, साइना और श्रीकांत पर दारोमदार
पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन टूर्नामेंट के लिए दिल्ली तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके सामने खिताब जीतने से भी बड़ी चुनौती टूर्नामेंट में खुद को संक्रमण से बचाए रखने की है। वर्ष 2017 की चैंपियन सिंधू को शीर्ष और दो बार की विजेता साइना को पांचवीं वरीयता दी गई है। थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन येओ भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल हैं।
सेमीफाइनल में फिर भिड़ सकते हैं श्रीकांत-लोह :
पुरुषों में श्रीकांत को शीर्ष और युवा लक्ष्य सेन को तीसरी वरीयता दी गई है। लोह कीन को पांचवीं वरीयता मिली है। वह सेमीफाइनल में एक बार फिर श्रीकांत से भिड़ सकते हैं। इससे पहले दोनों विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हुए थे जहां श्रीकांत को मात मिली थी।
रोजाना होगी टेस्टिंग :
स्टेडियम में जाने वाले शटलरों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और रेफरी से लेकर हर शख्स की रोजाना टेस्टिंग कराई जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
विस्तार
कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद होने जा रहे इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। संक्रमण के चलते इंग्लैंड की टीम के हटने के बाद भारत के भी दो खिलाड़ी बी साई प्रणीत और ध्रुव रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते यह दोनों मंगलवार से राजधानी के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में होने वाले साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गए हैं। प्रणीत को टूर्नामेंट के लिए दूसरी वरीयता दी गई थी।
प्रणीत ने कहा, ‘हां, आरटी पीसीआर परीक्षण में मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। मुझे शनिवार से जुकाम और खांसी थी। मैं घर पर ही एकांतवास पर हूं। मुझे फिर से परीक्षण करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है और फिटनेस हासिल करने के लिए समय बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी से कोर्ट पर वापसी करूंगा।’
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
b sai praneeth, badminton association of india, Badminton Hindi News, Badminton News in Hindi, coronavirus, covid 19, dhruv rawat, india open 2022, india open badminton 2022, india open super 500 tournament, Sports News in Hindi