Desh

आतंकवाद साजिश मामला: एनआईए हुई सक्रिय, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में मारे छापे

न्यूज डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 19 Feb 2022 08:33 PM IST

सार

जम्मू कश्मीर आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में आठ जगहों पर छापे मारे। इस मामले में अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एनआईए ने मारा छापा
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

जम्मू कश्मीर आतंकी साजिश मामले में एनआईए सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस बरामद की है। 

जानकारी के अनुसार, एनआइए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में आठ स्थानों पर तलाशी ली है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर जिले  में तलाशी अभियान चलाया.

 जम्मू कश्मीर आतंकी साजिश मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना और साजिश से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक इनके अलावा इस साजिश में उसके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज भी शामिल थे. एनआईए इस मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

इससे पहले 16 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो अलग-अलग मामलों में कश्मीर घाटी में करीब 12 जगहों पर दबिश दी थी। यह कार्रवाई जम्मू के बठिंडी क्षेत्र से आईईडी की बरामदगी और लश्कर-ए-तायबा द्वारा युवाओं को गुमराह कर संगठन में शामिल करने से संबंधित है। इस दौरान सदिग्धों के परिसरों से कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को एनआईए की अलग-अलग टीमों ने जम्मू के बठिंडी इलाके से बरामद आईईडी मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर 9 जगहों पर दबिश दी। श्रीनगर जिले में 2 जगह, कुपवाड़ा में 2, अनंतनाग में 1, पुलवामा में 1, बांदीपोरा में 1, कुलगाम में 1 और बारामुला में 1 जगह पर कारईवाई की गई।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: