आज आम आदमी को दोहरा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी और पीएनजी भी महंगी हो गई है। सीएनजी पर तीन रुपये और पीएनजी पर दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात सूबे के 184 वीवीआईपी लोगों की पुलिस सुरक्षा में कटौती कर दी। अब केवल उन व्यक्तियों को सुरक्षा देने का फैसला किया है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा है। लालू के घर पहुंचे नीतीश कुमार.. ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
महंगाई का दोहरा झटका: सीएनजी तीन, पीएनजी दो रुपये हुई महंगी, आज सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी और पीएनजी भी महंगी हो गई है। सीएनजी पर तीन रुपये और पीएनजी पर दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार की सुबह छह बजे से नई कीमत लागू होगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
मान सरकार का बड़ा फैसला: चन्नी के परिवार व कैप्टन के बेटे समेत 184 वीवीआईपी की सुरक्षा वापस, सूची में राजीव शुक्ला समेत इन दिग्गजों के नाम
पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात सूबे के 184 वीवीआईपी लोगों की पुलिस सुरक्षा में कटौती कर दी। अब केवल उन व्यक्तियों को सुरक्षा देने का फैसला किया है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा है। पंजाब पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मामलों की समीक्षा करने के बाद कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया गया।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
रूस ने माना : यूक्रेन के हमले से तबाह युद्धपोत पर हुई एक की मौत और 27 लापता, कब्रिस्तान में बदला मैरियूपोल, कीव में 1000 से ज्यादा शव
काला सागर में करीब एक सप्ताह पहले डूबे रूसी युद्धपोत मोस्कवा को लेकर रूस ने अब मान लिया है कि यह पोत यूक्रेन के मिसाइल हमले से तबाह होकर डूबा था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि नष्ट हुए इस युद्धपोत में उसके एक सैनिक की मौत हो गई थी और 27 अन्य लापता हो गए। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि इस दौरान 396 अन्य लोगों को बचा लिया गया।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
हरियाणा: महेंद्रगढ़ में 7.5 तो सिरसा में हुई 3.4 एमएम बारिश, आज से बढ़ेगा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वीरवार सुबह से देर रात तक हल्की बारिश हुई। इस दौरान महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 7.5 एमएम व सिरसा में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शनिवार को फिर से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर…