न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 19 Feb 2022 07:40 AM IST
सार
विदेश मंत्री जयशंकर अपने छह दिवसीय जर्मनी व फ्रांस दौरे पर हैं। वह 18 से 23 फरवरी तक छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रहेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज जर्मनी में विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके खुद इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, द्विपक्षीय और वैश्विक स्तर पर ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा अफगानिस्तान, इंडो पैसिफिक और यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे विवाद पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
दरअसल, विदेश मंत्री जयशंकर अपने छह दिवसीय जर्मनी व फ्रांस दौरे पर हैं। वह 18 से 23 फरवरी तक छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रहेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जर्मनी में वह म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री व अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। एस जयशंकर ने बताया कि वह आज होने वाली बैठक को लेकर उत्साहित हैं।