एजेंसी, गुवाहाटी।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 14 Feb 2022 03:36 AM IST
सार
धुबड़ी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी जेसी नायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने तस्करों को रोकने की कोशिश मगर तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया। बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई।
असम के मानकाचर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर की मौत हो गई। यह घटना रविवार तड़के की है। बीएसएफ के अधिकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब तस्कर बाड़ के ऊपर से गायों को बांग्लादेशी सीमा में खींचने की कोशिश कर रहे थे।
धुबड़ी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी जेसी नायक ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने तस्करों को रोकने की कोशिश मगर तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया। बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तीन गायों और एक तेज हथियार बरामद किया है।’
भारत की तरफ से 20-25 तस्कर मवेशियों को सीमा पार कराने के मकसद से इकट्ठा हुए थे। करीब इतनी ही संख्या में बांग्लादेश की तरफ तस्कर जुटे थे। उनके अनुसार ये बांस के बने लीवर और क्रेन के जरिये बाड़ के ऊपर से गायों दूसरी तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ अधिकारी के अनुसार पिछले साल सीमा पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थों के साथ ही करीब 11 करोड़ के 8,000 मवेशी जब्त किए गए और 117 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
विस्तार
असम के मानकाचर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर की मौत हो गई। यह घटना रविवार तड़के की है। बीएसएफ के अधिकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब तस्कर बाड़ के ऊपर से गायों को बांग्लादेशी सीमा में खींचने की कोशिश कर रहे थे।
धुबड़ी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी जेसी नायक ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने तस्करों को रोकने की कोशिश मगर तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया। बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तीन गायों और एक तेज हथियार बरामद किया है।’
भारत की तरफ से 20-25 तस्कर मवेशियों को सीमा पार कराने के मकसद से इकट्ठा हुए थे। करीब इतनी ही संख्या में बांग्लादेश की तरफ तस्कर जुटे थे। उनके अनुसार ये बांस के बने लीवर और क्रेन के जरिये बाड़ के ऊपर से गायों दूसरी तरफ भेजने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ अधिकारी के अनुसार पिछले साल सीमा पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थों के साथ ही करीब 11 करोड़ के 8,000 मवेशी जब्त किए गए और 117 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...