स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 24 Aug 2021 08:35 PM IST
सार
भारत के स्टार फुटबॉलर और ओलंपियन ओ चंद्रशेखर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 1962 एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर चंद्रशेखर 1960 में रोम ओलंपिक का हिस्सा थे। वह 1962 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा वह 1964 में एएफसी एशियाई कप में उप-विजेता रही भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा थे।
ओलंपियन चंद्रशेखर के नाम से मशहूर भारतीय फुटबॉलर ने 1959 में एशियाई कप क्वालीफ़ायर में डेब्यू किया था। घरेलू स्तर पर वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र की अगुवाई करते थे। वह 1959-1965 से इस टीम का हिस्सा थे और 1963 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 1958-1966 तक कैल्टेक्स क्लब से भी खेला था।
AIFF condoles O Chandrasekhar’s demise 🙏💐
Read here 👉 https://t.co/r42aalgRnI#IndianFootball #RIP pic.twitter.com/WlFs0CJdKR
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 24, 2021
