न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 15 Dec 2021 01:11 AM IST
सार
सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउजर में विभिन्न कमजोरियों को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है और सभी यूजर्स को अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सीईआरटी-इन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि क्रोम ब्राउजर को कई तकनीकी मामलों में कमजोर पाया गया है। साथ ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद एक बग आर्बिटरी कोड लीक कर सकता है। इसके अलावा फोन में मौजूद अहम जानकारी भी हैकर तक पहुंचा सकता है।
सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउजर में विभिन्न कमजोरियों को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है और सभी यूजर्स को अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है। हैकर यूजर्स की परमिशन के बिना ही उसके फोन को ऑपरेट कर सकते हैं और कंप्यूटर पर जासूसी करने के लिए मैलवेयर भी छोड़ सकते हैं।
ऑनलाइन खतरे से बचने के लिए क्या करें
सरकार के एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ गूगल ने क्रोम यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी। गूगल ने हाल ही में विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए क्रोम स्थिर चैनल को 96.0.4664.93 पर अपडेट किया है, जो सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।
– सबसे पहले अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें
– अपनी ब्राउजिंग स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदु विकल्प से सेटिंग पर जाएं
– इसके बाद सेटिंग में ‘अबाउट क्रोम’ पर क्लिक करें। एक बार जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो आपका गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट शुरू हो जाएगा
– फिर गूगल क्रोम ब्राउजर को फिर लॉन्च करें। कुछ देर बंद रहने के बाद इसे फिर से शुरू करें।
-आपका गूगल क्रोम अपडेट हो गया है। अब आप ऑनलाइन हमलों से पहले से ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं।