एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 16 Dec 2021 10:59 PM IST
सार
अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020: इंडिया’ में कहा है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकी खतरों को रोकने में सक्षम हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
US Department of State, in its ‘Country Reports on Terrorism 2020: Pakistan’, says Pakistan made limited progress to counter terrorism & didn’t take steps to prosecute terrorist leaders such as JeM founder Masood Azhar & LeT’s Sajid Mir, mastermind of 2008 Mumbai attacks pic.twitter.com/5n8cL6XIj9
— ANI (@ANI) December 16, 2021
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020: इंडिया’ में कहा है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकी खतरों को रोकने में सक्षम हैं, हालांकि अंतर-एजेंसी खुफिया और सूचना साझाकरण में अंतर बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि आईएस से जुड़े 66 लड़ाके भारतीय मूल के थे।