वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन/बीजिंग 
                                  Published by: मुकेश कुमार झा
                                  Updated Sun, 05 Dec 2021 11:37 AM IST
सार
मिशिगन के स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिका के एक कांग्रेसी नेता ने अपने सोशल मीडिया पर बंदुक के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उनके साथ कई और सदस्य हैं, जिनके हाथों में बंदुक है।
अमेरिकी कांग्रेसी नेता
                                – फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
मैसी, रिपब्लिकन जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और छह अन्य लोगों की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में लोगों के हाथों में एक M60 मशीन गन, AR-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल और एक थॉम्पसन सबमशीन गन जैसे बंदुक शामिल थे। अमेरिकी कानून के तहत मशीनगन जैसे हथियार सेना, कानून प्रवर्तन और नागरिकों के लिए प्रतिबंधित हैं, जिन्होंने मई 1986 से पहले बनाए गए हथियारों के लिए विशेष लाइसेंस प्राप्त किया है। हालांकि, इन सभी के हाथों में जो बंदुकें हैं, वे असली हैं या नकली, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
इस मामले में मैसी के कैंपेन मैनेजर जोनाथन वैन नॉर्मन ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उधर, यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव बजट कमेटी की अध्यक्षता करने वाले डेमोक्रेटिक अमेरिकी प्रतिनिधि जॉन यारमुथ ने कांग्रेसी नेता के इस हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंटकी में हर कोई मैसी की तरह असंवेदनशील नहीं है।
गौतरलब है कि बीते दिनों मिशिगन में 15 साल के एक हाई स्कूल के छात्र ने अपने स्कूल में अचानक गोलियां चला दीं, जिसमें चार छात्र मारे गए। इसके अलावा एक शिक्षक और छह अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद अमेरिका में बदुंक के अधिकार और स्कूल में सुरक्षा को लेकर कई सारे सवाल उठने लगे हैं।
 
                                    
                                   
                          
                          
                          
                          
                         
  
  
  
  
  
  
  
  
                             
  
  
  
                             
  
 